पीएम किसान सम्मान निधि योजना में हुआ बदलाव: आधार या बैंक अकाउंट नंबर से ही चेक होगा स्टेटस

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में हुआ बदलाव: आधार या बैंक अकाउंट नंबर से ही चेक होगा स्टेटस

शुरुआत से लेकर अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 7 बदलाव हो चुके है। लाभार्थियों के लिए कुछ दिन पहले ई-केवाईसी करना जरुरी हो गया था, फिलहाल कुछ दिन के लिए इसे रोक दिया गया है। अब के बदलाव से लाभार्थियों को थोड़ी असुविधा होगी। 

अगर 10वीं किस्त की बात करे तो पीएम मोदी ने 1 जनवरी को 2000 रुपये की किस्त 10 करोड़ से अधिक किसानो के खाते में भेजा था। 10,54,87,474 किसानों को अब तक ये किस्त भेजी जा चुकी है। पीएम किसान पोर्टल के ताजे आंकड़ों के अनुसार इस योजना से 12.44 करोड़ से अधिक किसान परिवार अब तक जुड़ चुके है। 
 
इस योजना में मोदी सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया कि रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते है। जैसे आवेदन की स्तिथि, बैंक अकाउंट में कितनी किस्त आई आदि। पीएम किसान पोर्टल पर जाकर किसान अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकता था। अब तजा बदलाव के कारण पीएम किसान पोर्टल पर मोबाईल नंबर से नहीं केवल आधार नंबर अथवा बैंक अकाउंट नंबर से ही स्टेटस जान पाएंगे। 

दरअसल, लोग किसी का भी मोबाइल नंबर डालकर स्टेटस चेक कर लेते थे। जिससे दूसरे लोग किसानो की बहुत-सी जानकारी हासिल कर लेते थे। तो अब ये होना मुश्किल ही है। पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानो के लिए सरकार ने ई-केवाईसी आधार अनिवार्य कर दिया। 

शुरुआत में केवल उन किसानो को इस योजना का पात्र मन गया, जिनके पास कृषि योग्य खेती 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ थी। पर मोदी सरकार ने ये दबाव खत्म कर दिया है जिससे 14.5 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिल सके।

हेमलता बिष्ट